यहां बंदूकधारी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, हमले में दो लोगों की मौत
कोलकाता टाइम्स :
कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के लैंग्ली शहर में कई जगहों पर हुई फायरिंग में कम ये कम दो नागरिकों की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए. पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को भी मार गिराया है. घटना कनाडा के समय के अनुसार सोमवार सुबह की है. पुलिस के अनुसार फायरिंग की वारदात वैंकूवर के पास लैंग्ली शहर में रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात को शुरू हुई.
पुलिस ने बताया कि एक हमलावर ने रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक शहर की करीब 5 स्थानों पर बेघर लोगों को अपना निशाना बनाया. हमलावर ने चार लोगों को गोली मारी, जिसमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक पुरुष व एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए. महिला की हालत नाजुक बताई जा रही है.
पुलिस ने बताया कि हमलावर ने सबसे पहले कैसिनो के पास रात करीब 12 बजे हमला किया. इसके बाद 3 बजे, 5 बजे और 5:45 बजे एक रेजिडेंशियल कॉम्पलेक्स, बस स्टॉप और हाईवे पर भी फायरिुंग की। इसके अलावा हमलावर ने मॉल के पास भी गोली चलाई. ये सभी लोकेशन कुछ किमी की दूरी पर हैं.
पुलिस ने बताया कि विलोब्रूक मॉल के पास उन्होंने हमलावर को मार गिराया. मॉल के पास एक को रंग की पुलिस की गाड़ी बरामद हुई है जिसकी विंडशील्ड और ड्राइवर सीट वाली खिड़की में कम से कम 9 गोलियां दागी गईं. कनाडा पुलिस का कहना है कि अभी यह साफ नहीं है कि कार पर हमलावर ने गोली चलाई या अंदर बैठे पुलिसकर्मी ने बाहर हमलावर पर गोली चलाई.
पुलिस ने फिलहाल हमलावर और मारे गए नागरिकों की पहचान सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया है. पुलिस का कहना है कि पहले मृतकों के परिवार वालों को इस बारे में जानकारी दी जाएगी. उसके बाद ही लोगों के सामने नामों का खुलासा किया जाएगा. पुलिस ने यह भी बताया कि पुलिस हमलावर को जानती है, लेकिन हमला करने के पीछे क्या कारण हो सकता है, इसका पता लगाना बाकी है.