रसमलाई के चक्कर में टूटते-टूटते बची शादी!
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
शादी समारोहों में स्वादिष्ट व्यंजनों का अपना महत्व होता है। बारात की खातिरदारी के लिये घराती भी अपने स्तर पर हर संभव इंतजाम करते हैं। लेकिन कभी-कभार बारातियों में से कुछेक लोग ऐसी कुछ डिमांड कर बैठते हैं कि लड़की वालों की नाक में दम कर देते हैं। उत्तरप्रदेश के संभल जिले से एक ऐसा ही रोचक मामला सामने आया है।
मामला संभल जिले के एक गांव का है जहां लड़की की शादी हो रही थी। दुल्हन के हाथों में मेंहदी सज चुकी थी और बारात भी मंडप में पहुंच चुकी थी। परिवार वालों का नाच-गाना चल रहा था। घरातियों ने बारात के स्वागत के लिये कोई कसर नहीं रख छोड़ी थी। लेकिन तभी बारातियों में से कुछेक ने रसमलाई की डिमांड कर दी। रसमलाई को लेकर मामला ऐसा बिदक गया कि शादी टूटने तक की नौबत आ अई।
रसमलाई न मिलने पर बारात दुल्हन को विदा किये बिना ही लौट गई। इस घटनाक्रम के बाद दुल्हन के परिवार वालों के पैरों तले मानो जमीन खिसक गई। मामला बिगड़ते देख लड़की वालों ने पास के थाने में एफआईआर करवा दी। एफआईआर होने पर लड़के वालों को दिमाग भी ठिकाने आया और अगले दिन यानि 16 जून को दोनों पक्षों ने आपसी बातचीत से समाधान किया और फिर अधूरी शादी की रस्में पूरी करके दुल्हन को विदा किया गया।