अमेरिका ने पुतिन की गर्लफ्रेंड की वीजा-संपत्ति के खिलाफ उठाया इतना बड़ा कदम
ब्रिटेन ने मई में काबेवा के खिलाफ प्रतिबंधों को मंजूरी दी थी. वहीं, यूरोपीय संघ ने जून में उन पर यात्रा और संपत्ति संबंधी प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. अमेरिका के वित्त विभाग ने एंड्री ग्रिगोरीविच गुरेव पर भी प्रतिबंध लगाए हैं, जो विटनहर्स्ट एस्टेट के मालिक हैं.
25 कमरों वाला विटनहर्स्ट एस्टेट लंदन में बकिंघम पैलेस के बाद दूसरा सबसे बड़ा महल है. उनका 12 करोड़ डॉलर के याच भी प्रतिबंध के दायरे में है. इससे पहले, अप्रैल में अमेरिका ने पुतिन की दोनों बेटियों-कैटरीना व्लादिमीरोवना तिखोनोवा और मारिया व्लादिमीरोवना वोरोत्सोवा पर प्रतिबंध लगाए थे.
RDIF के सीईओ किरिल दिमित्रीव की पत्नी नताल्या पोपोवा के खिलाफ भी प्रतिबंध लगाए गए थे. उनकी MMK की दो सहायक कंपनियां, जो दुनिया के सबसे बड़े स्टील उत्पादकों में से हैं, भी अमेरिकी प्रतिबंधों से प्रभावित हैं.