July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

अनदेखी पड़ी भारी, सैमसंग इंडिया के चेयरमैन के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

त्तर प्रदेश के संभल में उपभोक्ता फोरम के आदेश का पालन न करने पर जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग ने इलेक्ट्रोनिक उपकरण बनाने वाली नामी कंपनी सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स इंडिया के चेयरमैन के खिलाफ गैर-जमानत गिरफ्तारी वारंट जारी किया है. इतना ही नहीं, आयोग ने सैमसंग के चेयरमैन समेत मोबाइल विक्रेता के खिलाफ भी गैर जमानती वारंट जारी कर गिरफ्तारी का आदेश दिया है.

सैमसंग मोबाइल के ग्राहक के वकील देवेंद्र कुमार वाष्र्णेय ने बताया कि स्थानीय ग्राहक ने देहरादून से सैमसंग कंपनी का मोबाइल खरीदा था. मोबाइल में खराबी थी, अंडर वारंटी के बावजूद कंपनी के सर्विस सेंटर ने ग्राहक से मोबाइल मरम्मत के 8000 रुपए वसूल लिए. इसके बाबजूद मोबाइल में खराबी बरकरार रही, जिसके बाद ग्राहक ने जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष फोरम में शिकायत दर्ज कराई.

उपभोक्ता फोरम ने करीब एक साल पहले कंपनी को ग्राहक को मोबाइल की कीमत और मरम्मत में वसूली गई राशि ब्याज समेत देने का आदेश दिया था. इसके बाद भी कंपनी ने ग्राहक को भुगतान न देकर आयोग के आदेश की अनदेखी की, जिसके बाद ग्राहक ने फिर आयोग का दरवाजा खटखटाया.

Related Posts