शानदार ऑफर : मात्र 9 रुपये में करें हवाई सफर
कोलकाता टाइम्स :
अगर आप यात्रा करने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक शानदार ऑफर है। जहां आप मात्र 9 रुपये में हवाई सफर कर सकते हैं। वह इंटरनेशनल टूर। भारत से वियतनाम के बीच मात्र 9 रुपये में सफर कर सकते हैं। आपको बता दें कि इंटरनेशनल एयरलाइन कंपनी वियतजेट 9 रुपये में एयर टिकट का ऑफर लेकर आई है। इसके लिए बुकिंग 4 अगस्त से शुरू हो चुकी है। यह ऑफर 26 अगस्त तक के लिए है। यानी 4-26 अगस्त के बीच बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को अगर आप टिकट की बुकिंग करते हैं तो आपको यह मौका मिल सकता है।
एयरलाइन कंपनी वियतजेट ने दिल्ली में आयोजित एक प्रेस कांन्फ्रेंस में कहा कि VietJet भारत से वितयनाम की यात्रा के लिए 30,000 प्रमोशनल टिकट ऑफर कर रही है। इन टिकट्स की कीमतें 9 रुपये से शुरू हैं। इसके लिए 15 अगस्त 2022 से 26 मार्च 2023 तक के यात्रा के लिए बुकिंग 4 अगस्त से 26 अगस्त तक की जा सकेगी। एयरलाइन कंपनी के मुताबिक, 4 अगस्त से 26 अगस्त तक प्रत्येक बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को टिकट बुकिंग पर प्रमोशनल टिकट के आप हकदार हो सकते हैं।
एयरलाइन कंपनी वियतजेट के कमर्शियल डायरेक्टर जय एल लिंगेश्वर ने बताया कि VietJet 17 रूट्स के लिए भारत और वियतनाम के बीच डायरेक्ट फ्लाइट आपरेट करेगा। साथ ही भारत के मुख्य डेस्टिनेशन को दक्षिण पूर्व एशिया (बाली, बैंकॉक, सिंगापुर, कुआलालंपुर), पूर्वोत्तर एशिया (सियोल, बुसान, टोक्यो, ओसाका, ताइपे) और एशिया प्रशांत के साथ जोड़ने की सोच रहा है।