स्टाफ को टैटू और हेयरस्टाइलिंग के अलग से मिल रहे पैसे देख कंपनी में लगी लम्बी लाइन
रिपोर्ट के मुताबिक, जर्मनी के होटल ग्रुप रूबी होटल में भर्ती के लिए इन दिनों लोगों की लाइन लग रही है. ज्यादा से ज्यादा लोग इस होटल में काम करना चाह रहे हैं. इस चाहत की वजह होटल की ओर से स्टाफ को दी जा रहीं अलग-अलग तरह की सुविधाएं हैं. बताया गया है कि होटल ने अपने हर कर्मचारी को करीब 48 हज़ार रुपये दिए हैं. ये रुपये सैलरी के लिए नही, बल्कि नए टैटू बनवाने, पियर्सिंग और हेयरकट कराने के लिए दिए गए हैं. होटल की ओर से दी जाने वाली इन सुविधाओं के बारे में जानकर अब दूसरे लोग भी यहां नौकरी मांगने पहुंच रहे हैं. बताया गया है कि इस होटल में पहले इतने लोग नौकरी के लिए नहीं आते थे, लेकिन अब लाइन लगी हुई है. होटल के वाइस प्रेजिडेंट के मुताबिक इस खास पहल के बाद अब 25 फीसदी से ज्यादा जॉब ऐप्लिकेशन उनके ऑफिस में पहुंच रहे हैं.
कंपनी के वाइस प्रेजिडेंट ने बताया कि स्टाफ को उनकी सेल्फ ग्रूमिंग के लिए पैसे देने वाले इस सिस्टम को 6 महीने तक फॉलो किया जाएगा.