इस दीवार की ओर मुंह करके बैठना बर्बाद कर देगी जिंदगी
वास्तु जानकारों को कहना है कि घर की खाली दीवार घर में वास्तु दोष पैदा करते हैं. घर में खाली दीवार की तरह मुंह करके बैठने से व्यक्ति के अंद नेगिटिविटी भरती जाती है. इसका प्रभाव व्यक्ति के अंदर देखने को मिलता ही है. साथ ही, परिवार के अन्य सदस्यों पर भी पड़ता है.
अगर आप ऑफिस से या फिर कहीं बाहर से आकर घर की खाली दीवार की तरफ मुंह करके बैठ जाते हैं, तो अभी से सतर्क हो जाएं. ऐसा करना आपको और परिवार को भारी पड़ सकता है. अगर आपके घर में भी कोई ऐसी दीवार है, तो उस पर तुंरत कोई पॉजिटिव तस्वीर लगा लें. किसी देवी-देवता की तस्वीर लगाना भी लाभकारी रहता है.