जमीन के आगे खून का रंग पड़ा फिंका, भाई ने दो बहनों और पिता को उतारा मौत के घाट
घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौधरान की है, जहां (25 वर्षीय) अनुराधा (17 वर्षीय) ज्योति और (60 वर्षीय) बृजपाल की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप घर के ही बेटे अमर पर लगा है. आरोप है कि अमर की अपने पिता और दोनो बहनों के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. माता ने बताया कि अमर शराब पीने का आदी है. जिसके चलते उसने पहले भी जमीन बेच दी थी. अब बाकी जमीन को पिता बेचने नहीं दे रहा था और अमर को बेदखल कर दिया था. इसी बात से गुस्साए अमर ने रविवार रात घर में सो रही दोनों बहनों और पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.