June 9, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

जमीन के आगे खून का रंग पड़ा फिंका, भाई ने दो बहनों और पिता को उतारा मौत के घाट

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
बागपत में एक शख्स ने अपने ही परिवार के तीन सदस्यों को मौत के घाट उतार दिया. ट्रिपल मर्डर की यह पूरी घटना बड़ोत थाना क्षेत्र की है. आरोप है कि जमीनी विवाद में भाई ने दो बहनों और पिता की धारदार हथियार से काटकर हत्या कर दी और फरार हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी चौधरान की है, जहां (25 वर्षीय) अनुराधा (17 वर्षीय) ज्योति और (60 वर्षीय) बृजपाल की हत्या कर दी गई. हत्या का आरोप घर के ही बेटे अमर पर लगा है. आरोप है कि अमर की अपने पिता और दोनो बहनों के बीच जमीन बेचने को लेकर विवाद चल रहा था. माता ने बताया कि अमर शराब पीने का आदी है. जिसके चलते उसने पहले भी जमीन बेच दी थी. अब बाकी जमीन को पिता बेचने नहीं दे रहा था और अमर को बेदखल कर दिया था. इसी बात से गुस्साए अमर ने रविवार रात घर में सो रही दोनों बहनों और पिता की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया.

Related Posts