3 मिनट में 8 बार, मुकेश अंबानी को परिवार सहित मिली खत्म करने की धमकी

जानकारी के अनुसार 8 बार फोन कर धमकी दी गई. हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने इस मामले की शिकायत मुंबई पुलिस के डीबी मार्ग थाने में की गई है. कॉलर ने उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी. वहीं शिकायत के बाद अंबानी के परिवार की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
मुंबई पुलिस ने रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल की तरफ से शिकायत मिलने की पुष्टि की है. इस शिकायत में मुकेश अंबानी और उनके परिवार को धमकी भरे तीन से ज्यादा कॉल रिसीव करने का जिक्र है. पुलिस इन कॉल्स को वेरिफाई कर रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि कॉलर एक ही है और उसने लगातार आठ कॉल की हैं.