February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक व्यापार

‘अफजल’ हिरासत में, मुकेश अंबानी को मारने का इरादा रखने वाला सलाखों के पीछे 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
सूत्रों के मुताबिक एचएन रिलायंस फाउंडेशन हॉस्पिटल के पब्लिक डिस्प्ले नंबर पर धमकी भरे आठ फोन कॉल किए गए. कॉलर ने उनके पूरे परिवार को तीन घंटे में खत्म करने की धमकी दी. इस मामले में दहिसर इलाके से एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार सुबह 10:39 से दोपहर 12 बजे के बीच इस शख्स ने एक या दो नहीं बल्कि पूरे 9 बार फोन करके एशिया के दूसरे सबसे अमीर इंसान और रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी थी.

गौरतलब है कि धमकी देने के दौरान इस शख्स ने ना सिर्फ मुकेश अंबानी का नाम लिया, बल्कि कॉल में एक बार धीरूभाई अंबानी के नाम का भी इस्तेमाल किया था.

इस मामले को देख रहे डीसीपी निलोत्पल ने आरोपी को हिरासत में लिए जाने के संबंध में बताया कि विष्णु विभु भौमिक को बोरीवली वेस्ट से पकड़ा गया और डीएम मार्ग पुलिस स्टेशन लाया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. डीसीपी निलोत्पल ने बताया कि आरोपी के पिछले आपराधिक रिकॉर्ड्स का भी पता लगाया जा रहा है.

Related Posts