July 3, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

अपनी दुकान चलाने के लिए ताइवान को युद्ध में झोंक रहा अमेरिका, इस पूर्व PM ने खोला राज 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
चीन और ताइवान के बीच जारी विवाद से एशिया के ज्यादातर देश चिंतित हैं और किसी भी हालात में क्षेत्र में शांति कायम करने की कोशिश में लगे हुए हैं. इस बीच  मलेशिया ने अमेरिका पर ताइवान में युद्ध भड़काने का आरोप लगाया है. पूर्व प्रधानमंत्री महातिर मोहम्मद ने शुक्रवार को एक इंटरव्यू के दौरान उम्मीद जताई कि मलेशिया की भ्रष्टाचार में शामिल सत्ताधारी पार्टी आने वाले महीनों में आम चुनाव कराएगी. दो बार मलेशिया के प्रधानमंत्री रहे महातिर को पश्चिम और उसकी राजनीति का आलोचक माना जाता है.

पूर्व प्रधानमंत्री महातिर ने चेताया कि अमेरिका प्रतिनिधिसभा की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी की हालिया यात्रा के जरिये चीन को नाराज करने का काम कर रहा है. चीन, ताइवान को अपना क्षेत्र होने का दावा करता रहा है. महातिर ने कहा कि चीन ने ताइवान को आजाद रहने की इजाजत दी है और उसने कोई हमला नहीं किया है. अगर चीन हमला ही करना चाहता तो कर सकता था लेकिन उसने ऐसा नहीं किया. महातिर ने कहा कि ऐसे में अब अमेरिका की ओर से उकसाया जा रहा है ताकि युद्ध हो जाये और चीनी सरकार हमला करने की गलती कर दे.

महातिर मोहम्मद ने युद्ध की कोशिश को अमेरिका की साजिश करार दिया है.

Related Posts