November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

खुला पतियों का राज : पत्नी से ज्यादा दूसरी महिलाओं से संबंध, रिस्तें में नहीं ईमानदार

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (एनएफएचएस) ने शुक्रवार को पांचवीं रिपोर्ट जारी की. इसके मुताबिक देश में 11 राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में पुरुषों के मुकाबले महिलाओं के एक से अधिक लोगों से शारीरिक संबंध हैं. हालांकि ओवरऑल 4 प्रतिशत पुरुषों का ऐसी महिलाओं के साथ यौन संबंध पाया गया, जो न तो उनकी लाइफ पार्टनर है और न ही लिव-इन पार्टनर. ओवरऑल आंकड़ों की बात करें तो इस मामले में महिलाओं का आंकड़ा 0.5 प्रतिशत, जबकि पुरुषों का 4 प्रतिशत है. ये आंकड़े 2019 से 2021 तक के हैं. यह सर्वे एनएफएचएस ने 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के 707 जिलों में किया.

सर्वे राजस्थान, हरियाणा, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, मध्य प्रदेश, असम, केरल, लक्षद्वीप, पुडुचेरी और तमिलनाडु की 1.1 लाख महिलाओं और 1 लाख पुरुषों के बीच किया गया. इन सभी राज्यों में राजस्थान टॉप पर है, जहां 100 में से 2 पुरुष और 100 में से 3 महिलाएं ऐसी हैं, जिनके एक से अधिक पार्टनर हैं. मध्य प्रदेश में महिलाओं के 2.5 और पुरुषों के 1.6 पार्टनर हैं. केरल में महिलाओं के 1.4 और पुरुषों के 1.0 पार्टनर हैं. जम्मू-कश्मीर में महिलाओं के 1.5 और पुरुषों के 1.1 पार्टनर हैं. हरियाणा में यह अंतर 1.8 और 1.5 का है. वहीं असम में 2.1 और 1.8 का है.

3 महीने पहले मई में एनएफएचएस ने जनसंख्या का डेटा जारी किया था. इसके मुताबिक देश में जनसंख्या दर नियंत्रित पाई गई थी. अब एक महिला पर औसत 2 बच्चे हैं, जबकि पिछले सर्वे (साल 2015-16) में हर महिला पर औसत 2.2 बच्चे थे. सर्वे में ये भी बताया गया कि 96 प्रतिशत परिवार पीने के पानी के बेहतर स्रोत का उपयोग करते हैं. 69 प्रतिशत परिवारों के पास बेहतर स्वच्छता सुविधा है.

Related Posts