पिछले 60 साल से जल रहा यह शहर, फिर जी रहे सिर्फ 5 लोग
ऐसा नहीं है कि यहां आग बुझाने की कोशिश नहीं हुई. सरकार ने तमाम उपाय किए, लेकिन कोई भी सफल नहीं रहे. यहां कार्बन मोनोऑक्साइड जैसी हानिकारक गैसें ढहती हुईं जमीन की दरारों से रिसती रहती हैं, जिससे यहां रहना काफी खतरनाक है. यही वजह है कि लोग यहां से जा चुके हैं. हालांकि 5 लोग अब भी यहां रहते हैं.
आग लगने के 20 साल बाद तक लोग यहां रहते थे. वर्ष 1981 में, टॉड डोंबोस्की नाम एक 15 वर्षीय लड़का अपने घर के पीछे खेल रहा था. अचानक जमीन में दरार आई और वह नीचे गिरने लगा. हालांकि उसके घर वालों ने उसे किसी तरह बचा लिया, लेकिन तब से ही लोगों ने इसे खाली करना शुरू कर दिया.
हालांकि इस दौरान 5 निवासियों ने शहर खाली करने से इनकार कर दिया. वे अब भी वहीं रहते हैं. इसके लिए उन्होंने कानूनी लड़ाई भी लड़ी.