इस देश ने चीन का खोला पोल, ड्रैगन के कर्ज को लेकर किया सबको आगाह
बता दें कि बांग्लादेश भी चीन के महत्वाकांक्षी BRI में शामिल है. चीन इसी की मदद से इन देशों में घुसपैठ करता है. चीन ने श्रीलंका को कर्ज दे-देकर ही बर्बाद कर दिया. श्रीलंका ही नहीं, पाकिस्तान का हाल भी काफी हद तक कुछ ऐसा ही है. बांग्लादेश चीन की इस चाल को जानता है, इसलिए वह ऐसी गलती नहीं करना चाहता. तमाम संकट के बाद भी उसने चीन से कर्ज लेने की कोशिश नहीं की है.
दरअसल, BRI रेल, सड़क और समुद्री मार्ग से एशिया, यूरोप, अफ्रीका के 70 देशों को जोड़ने का प्लान है. चीन इस प्लान को बिजनेस से जुड़ा बताता है, लेकिन एक्सपर्ट बताते हैं कि चीन बीआरआई के माध्यम से हिंद महासागर और अपने पड़ोसी देशों पर पूरी तरह से नजर रखना चाहता है.