पुतिन को यूक्रेन युद्ध का अफसोश, उक्रेनियन को रुस सेना में दी यह करने की अनुमति
कोलकाता टाइम्स :
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बड़ा फैसला लेते हुए यूक्रेन के लोगों और रूस की ओर से स्वायत्त क्षेत्र घोषित किए गए यूक्रेनी इलाके के लोगों को अब रूस में बिना किसी समयसीमा के रहने की अनुमति दे दी है. इसके साथ ही वे बिना किसी बाधा के वहां नौकरी भी कर सकेंगे. इसके लिए पुतिन ने एक आदेश पर हस्ताक्षर भी कर दिए हैं.
अब तक जारी व्यवस्था के अनुसार यूक्रेन के लोग रूस में अधिकतम 90 दिनों से लेकर 180 दिनों तक ठहर सकते थे. लंबे समय तक रुकने और काम करने के लिए उन्हें विशेष तौर पर अनुमति के साथ वर्क परमिट की आवश्यकता पड़ती थी.
नई व्यवस्था के तहत यूक्रेन के लोग और स्वायत्त घोषित क्षेत्र के लोग बिना किसी तय समय के बिना वर्क परमिट के जब तक चाहें तब तक रह सकते हैं. इस संबंध में शनिवार को अस्थाई आदेश प्रकाशित किया गया है. अब नई व्यवस्था के तहत रूस में रहने की इच्छा रखने वाले लोगों को पहले अपना फिंगरप्रिंट देना होगा और फोटोग्राफ भी देनी होगी. इसके साथ ही उन्हें ड्रग्स और संक्रामक बीमारी को लेकर एक टेस्ट भी कराना होगा. ताकि रूस में रहने से पहले उनमें कोई बीमारी ना हो, इस बात की पुष्टि हो सके.