23 लाख लगा था ब्रेस्ट इंप्लांट में, लेकिन हटवाना पड़ा सिलिकॉन – Hindi
May 6, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म स्वास्थ्य

23 लाख लगा था ब्रेस्ट इंप्लांट में, लेकिन हटवाना पड़ा सिलिकॉन

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
जकल लुक बेहतर बनाने के लिए लड़कियां कई तरह की सर्जरी भी करा रही हैं. इसी कड़ी में पूरी दुनिया में ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी का चलन काफी दिख रहा है. अमेरिका में इसे लेकर महिलाओं में ज्यादा क्रेज है. वहां पिछले दिनों हुए सर्वे के मुताबिक, 1 हजार महिलाओं में से 8.08 महिलाएं इसे कार रही हैं. एक्सपर्ट की मानें तो इसमें 98 प्रतिशत तक सर्जरी सफल रहती हैं. कभी कभार 1-2 केस बिगड़ जाते हैं. ऐसा ही कुछ 35 साल की एक महिला के साथ हुआ. केस बिगड़ने के बाद उसने इंप्लांट हटवा लिया. अब वह पूरी तरह ठीक है.
इसाइडर की रिपोर्ट के मुताबिक, 35 साल की डार्सी डेविस अलसोप यूएसए में रहती हैं. इस उम्र में जब वह दूसरी बार मां बनीं तो उनके ब्रेस्ट का साइज सामान्य से बहुत कम था. ऐसे में उन्होंने ब्रेस्ट इंप्लांट कराने का फैसला किया. इसके लिए डॉक्टरों ने करीब 3 सर्जरी की. सबसे पहले उन्होंने सेलाइन इंप्लांट कराया. इसके तहत डॉक्टरों ने सेलाइन के अंदर सॉल्ट वॉटर भर दिया. फिर 9 साल बाद डॉक्टरों ने बुलाया और सेलाइन की जगह 210 सीसी सिलिकॉन भर दिया. 3-4 साल बाद उन्होंने सिलिकॉन इंप्लांट को भी सर्जरी से निकलवाने का फैसला किया. तीनों सर्जरी में करीब 23 लाख रुपये (30,000 डॉलर) का खर्च हुआ था.

डार्सी डेविस ने बताया कि ब्रेस्ट इंप्लांट कराने के कुछ समय बाद से उन्हें जोड़ों में दर्द, अधिक थकान और तेज सिर दर्द की समस्या होने लगी. 2020 में उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया. इस दौरान एक दोस्त ने बताया कि यह ब्रेस्ट इंप्लांट का साइड इफेक्ट हो सकता है. लेकिन शक होने के बाद भी डार्सी ने इस बात को दिमाग से निकाल दिया. परेशानी बढ़ी तो डार्सी को अहसास हुआ. एक्सपर्ट को दिखाकर इलाज शुरू कराया. उन्होंने फैसला किया कि अब वह ब्रेस्ट से सिलिकॉन को निकलवा देंगी. उन्होंने सर्जरी कराई और ब्रेस्ट से सभी इंप्लांट निकाल दिए.

Related Posts