January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

आमिर ले डूबे लाल सिंह चड्ढा को, प्रोड्यूसर्स ने खोला पोल 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
मिर खान और करीना कपूर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा बुरी रह पिट गई और इसके फ्लॉप का जिम्मेदार आमिर खान को ठहराया जा रहा है. दरअसल फिल्म के प्रोड्यूसर्स ने यह कहा है कि आमिर खान की वजह से ही फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन काफी खराब था और वो सिनेमा हॉल में नहीं चलीं. फिल्म प्रोड्यूसर्स के बयान और खुलासों ने लोगों को चौंका दिया है.

लाल सिंह चड्ढा Viacom 18 और आमिर खान के प्रोडक्शन हाउज ने मिलकर बनाई थी लेकिन प्रमोशन्स से जुड़े सभी फैसले आमिर खान ने लिए हैं. इन फैसलों में न तो Viacom 18 को इन्वॉल्व किया गया और न ही उनकी रजामंदी थी. रिपोर्ट यह कहती है कि Viacom 18 को आखिरी मोमेंट तक यह नहीं पता था कि आमिर खान Koffee with Karan में जाने वाले हैं. Kaun Banega Crorepati में जाने का फैसला भी आमित ने अकेले ही लिया था.

आपको बता दें कि प्रमोशन्स, मार्केटिंग, स्ट्रैटिजी, सभी से जुड़े फैसले आमिर ने अकेले ही ले लिए और प्रोडक्शन हाउज को किसी बात में शामिल नहीं किया.

Related Posts