June 16, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पल भर के लिए बचे इमरान खान, इस कारण आपात स्थिति में उतरना पड़ा उनका विमान

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को ले जा रहा एक विमान शनिवार को तकनीकी खराबी के कारण आपात स्थिति में उतरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया. डेली पाकिस्तान ने एक स्थानीय टीवी चैनल की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि इमरान खान शनिवार को एक रैली को संबोधित करने के लिए एक विशेष विमान से गुजरांवाला जा रहे थे.

रिपोर्ट अनुसार, उड़ान के कुछ समय बाद विमान के पायलट ने कंट्रोल टॉवर से संपर्क किया और विमान को सुरक्षित उतारने में कामयाब रहे. आपातकालीन लैंडिंग के बाद खान ने सड़क मार्ग से गुजरांवाला की अपनी यात्रा जारी रखी.  पीटीआई नेता अजहर मशवानी के हवाले से, डेली पाकिस्तान ने बताया कि खान का विमान खराब मौसम के कारण टेकऑफ के तुरंत बाद इस्लामाबाद लौट आया. पीटीआई नेता ने ट्वीट किया, “विमान में किसी तकनीकी खराबी की रिपोर्ट गलत है.”

इमरान खान ने गुजरांवाला में जिन्ना स्टेडियम में एक रैली को संबोधित किया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं और लोगों से उनके साथ एकजुटता दिखाने के लिए रविवार को देश के विभिन्न स्थानों पर बाहर आने का आह्वान किया है.

Related Posts