February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नॉस्‍त्रेदमस की माने तो बस कुछ ही सालों में मानव जाति को नष्ट कर देंगे यह  

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

दुनिया में कई भविष्यवक्ता हुए हैं, जिनकी भविष्यवाणियां सच साबित हुई हैं. इनमें से फ्रांस के भविष्‍यवक्‍ता नॉस्‍त्रेदमस का नाम शुमार है. नॉस्‍त्रेदमस ने 1566 में अपनी मौत से पहले 6,338 भविष्यवाणियों को लिखा है, जिसमें हमारी दुनिया का अंत कब और कैसे होगा के बारे में भी बताया है. उन्होंने साल 1955 में भविष्यवाणी की था कि क्वीन एलिजाबेथ की 94 साल की उम्र में मौत होगी. 400 साल बाद उनकी ये भविष्यवाणी सही साबित हो गई. नॉस्‍त्रेदमस ने साल 2022 के लिए भविष्यवाणी की थी कि पूरी दुनिया में 72 घंटे का अंधेरा छा जाएगा.

जानकारी के मुताबिक, नॉस्‍त्रेदमस ने साल 2022 के कई भविष्यवाणियां की थी. उन्होंने कहा था कि साल 2022 तबाही और उसके बाद शांति लाएगा. इस शांति से पहले पूरी दुनिया में 72 घंटे का अंधेरा छा जाएगा. पहाड़ों पर बर्फ गिरेगी और कई देशों के युद्ध शुरू होते ही खत्म हो जाएंगे. नॉस्‍त्रेदमस ने बताया था कि ये सब एक प्राकृतिक घटना की वजह से होगा.

इतना ही नहीं नास्त्रेदमस ने साल 2022 में एक खतरनाक परमाणु विस्फोट की भी घोषणा की थी. उन्होंने कहा था कि 2022 में धरती पर एक विनाशकारी परमाणु विस्फोट हो सकता है. इस परमाणु विस्फोट से जलवायु परिवर्तन होगा और पूरी पृथ्वी का तापमान बढ़ जाएगा. इससे धरती के मौसम पर भी असर होगा और कई प्राकृतिक बदलाव होंगे. कई देशों में बाढ़, तूफान के साथ अन्य प्राकृतिक आपदाएं तबाही मचाएंगी.

भविष्‍यवक्‍ता नॉस्‍त्रेदमस ने ये भी कहा था कि 2022 में दुनिया में रोबोट का प्रभाव काफी ज्यादा बढ़ जाएगा. रोबोट इंसानों पर कंट्रोल करेंगे. धीरे-धीरे वो इंसानों के लिए खतरनाक होना शुरू हो जाएंगे. एक वक्त ऐसा आएगा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मानव इंटरफेस वाले रोबोट मानव जाति को नष्ट कर देंगे.

Related Posts