किसान के कुदाल से टकराई ऐसी चीज कि उड़ गए होश!
कोलकाता टाइम्स :
पौधा लगाने के लिए खुदाई करते-करते एक किसान के हाथ बेशकीमती और पुरातत्विक खजाना लग गया. हालांकि किसान ने इसे सरकार के हवाले कर दिया है, लेकिन इस खबर के चर्चे खूब हो रहे हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला गाजा का है. यहां एक फिलिस्तीनी किसान कुछ महीने पहले पौधा लगाने के लिए खुदाई कर रहा था. खुदाई करने के दारन उसकी कुदाल किसी सख्त चीज से टकराई. किसान के मन में जिज्ञासा जागी तो उसने अपने बेटे को बुलाया और दोनों तीन महीने तक वहां खुदाई करते रहे. तीन महीने की खुदाई के बाद उनको बीजान्टिन-युग का एक अलंकृत मोजेक मिला. मोजेक फ्लोर पर बीस्ट्स और पंछियों के 17 आइकोनोग्राफीज हैं. यह मोजेक अच्छी कंडीशन में है. इस खोज ने पुरातत्व विभाग को रोमांचित कर दिया है.
पुरातत्व विज्ञानी रेने एल्टर का कहना है कि यह मोजेक 5वीं से 7वीं शताब्दी के बीच का है. यह स्ट्रक्चर को कब बनवाया गया, इसे लेकर साफ जानकारी अभी नहीं मिली है. इसके लिए उस जगह की सही से खुदाई करनी पड़ेगी. बता दें कि प्राचीन काल में गाजा पट्टी, मिस्र और लेवंट के बीच ट्रेड का एक महत्वपूर्ण रूट था. यह इलाका ब्रॉन्ज एज से लेकर इस्लामिक और ओटोमन काल जैसी पुरानी सभ्यताओं के अवशेषों से भरा पड़ा है.