January 18, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular धर्म व्यापार

अंगूर खाओ भारी सैलरी पाओ, संग खाना और शराब भी मुफ्त

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पने सोशल मीडिया या अखबारों में कई तरह के नौकरी के विज्ञापन देखे होंगे. लेकिन यकीनन कभी भी किसी ने इस तरह का ऐड नहीं देखा होगा. रेस्टोरेंट के इस विज्ञापन ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. कई लोगों का मानना है कि ऐसी जॉब के लिए सैलरी मिलने का मतलब है कि जिंदगी में मजे ही मजे होंगे.

लंदन के एक हाई-फाई रेस्टोरेंट को ऐसे कर्मचारियों की तलाश है जो उनके रेस्टोरेंट में ग्रेप फीडर यानी अंगूर खिलाने का काम कर सकें. ‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक Bacchanalia नाम के इस रेस्टोरेंट ने इस जॉब के लिए अखबारों में ऐड तक छपवा दिए. पहले आप भी इस वायरल विज्ञापन को देखें..

इस जॉब प्रोफाइल के लिए आवेदन करने वाले शख्स के हाथ सुंदर होने चाहिए और उसे लैटिन और यूनानी भाषा समझ आनी चाहिए. अखबार में छपे इस ऐड के मुताबिक जॉब के लिए सिलेक्ट होने वाले व्यक्ति को अच्छी खासी सैलरी के अलावा भी कुछ सुविधाएं मिलेंगी. इन सुविधाओं में मैनिक्योर, लाजवाब खाना और मुफ्त शराब शामिल है.

Related Posts