बताइये तो बोतल पर लिखे WHISKY और WHISKEY में क्या है अंतर
इस अंतर की वजह मुख्य तौर पर आयरिश और अमेरिकी शराब कंपनियां हैं.आयरलैंड और अमेरिका की शराब कंपनियां अपने व्हिस्की ब्रांड को अलग पहचान देने के लिए व्हिस्की की स्पेलिंग में एक अतिरिक्त इ का इस्तेमाल करते हुए व्हिस्की लिखती हैं. यही वजह है कि अमेरिकी कंपनी जैक डेनियल की व्हिस्की बॉटल पर इ का प्रयोग करके लिखा होता है. साथ ही मशहूर आयरिश व्हिस्की ब्रांड जेमसन की बोतल पर भी इ स्पेल्लिंग मे लिखा हुआ पाएंगे. अगर बात करे- भारतीय, स्कॉटिश, जापानी या कनाडा की शराब कंपनियों की बोतलें मसलन- ग्लेनफिडिक, ग्लेनलेविट, ब्लैक डॉग, जॉनी वॉकर, ब्लैक एंड वाइट, एंटीक्यूटी आदि को देखेंगे तो उस पर Whisky ही लिखा हुआ मिलेगा. जेम्सन एक आयरिश शराब ब्रांड है. इस पर व्हिस्की की स्पेलिंग इ लिखा होता है. वहीं, भारतीय व्हिस्की ब्रांड मैकडॉवेल पर इ अक्षर देखने को नही मिल पायेगा |