लो एलियंस के स्वागत के लिए इस देश ने बना डाला वेलकम सेंटर, वजह जान चौंक जायेंगे
इस बीच एक शख्स ने एलियंस और उनके बारे में जानने को लेकर अपनी दीवानगी की वजह से एक यूएफओ वेलकम सेंटर तक बनवा चुका है. UFO welcome center को बनवाने वाले जोडी का दावा है कि 1999 में उन्होंने बेहद करीब से ऐसी स्पेसशिप देखी जिसके इंजन में कोई आवाज नहीं थी. जोडी को अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके इस सेंटर पर किसी एलियन की दस्तक हो.
पुराने डाटा को छोड़ दिया जाए तो करीब तीन साल पहले यानी 2019 में UFO दिखने के 6281 मामले दर्ज किए गए. उसके अगले साल यानी 2020 में 7267 बार UFO दिखाई दिए. इन सभी घटनाओं का डेटा इकट्ठा कर अमेरिका के ऐसे शहरों की लिस्ट भी तैयार की गई, जहां सबसे ज्यादा UFO देखे गए. ऐसे अमेरिका के शहरों में ही क्यों होता है इस सवाल का जवाब भी अभी तक नहीं मिल सका है.