November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

लो एलियंस के स्वागत के लिए इस देश ने बना डाला वेलकम सेंटर, वजह जान चौंक जायेंगे 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रती से दूर अंतरिक्ष में एलियंस के होने और नहीं होने की चर्चा हमेशा से विवादों में रही है. कभी अमेरिकी एयरफोर्स तो कभी यूएस नेवी यानी अमेरिकी नौसेना के कमांडर एलियंस की गतविधियों की चर्चा करते हैं. वहीं कई अमेरिकी शहरों में रहने वाले लोग भी यूएफओ को करीब से देखे जाने का दावा कर चुके हैं. ऐसे लोग अपनी बात के समर्थन में ऐसे घटनाक्रम के वीडियोज भी साझा करते रहते हैं.

इस बीच एक शख्स ने एलियंस और उनके बारे में जानने को लेकर अपनी दीवानगी की वजह से एक यूएफओ वेलकम सेंटर तक बनवा चुका है. UFO welcome center को बनवाने वाले जोडी का दावा है कि 1999 में उन्होंने बेहद करीब से ऐसी स्पेसशिप देखी जिसके इंजन में कोई आवाज नहीं थी. जोडी को अब उस दिन का इंतजार कर रहे हैं कि कब उनके इस सेंटर पर किसी एलियन की दस्तक हो.

पुराने डाटा को छोड़ दिया जाए तो करीब तीन साल पहले यानी 2019 में UFO दिखने के 6281 मामले दर्ज किए गए. उसके अगले साल यानी 2020 में 7267 बार UFO दिखाई दिए. इन सभी घटनाओं का डेटा इकट्ठा कर अमेरिका के ऐसे शहरों की लिस्ट भी तैयार की गई, जहां सबसे ज्यादा UFO देखे गए. ऐसे अमेरिका के शहरों में ही क्यों होता है इस सवाल का जवाब भी अभी तक नहीं मिल सका है.

Related Posts