July 2, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

पुतिन ने यूक्रेन के इन इलाकों के बारे में किया ऐसा  ऐलान, सोच में पड़े जेलेंस्की! भागने पर मजबूर हो रहे लोग

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने रूसी कब्जे वाले यूक्रेन के 4 बड़े इलाकों में मार्शल लॉ घोषित कर दिया है. पुतिन ने इसी के साथ रूस के सभी क्षेत्रों के प्रमुखों को अतिरिक्त आपातकालीन शक्तियां भी प्रदान कर दी हैं.

पुतिन ने मार्शल लॉ के तहत उठाए जाने वाले कदमों को तत्काल स्पष्ट नहीं किया, लेकिन कहा कि उनका आदेश आज गुरुवार से प्रभावी होगा. उन्होंने अपने आदेश में कानून प्रवर्तन एजेंसियों को विशिष्ट प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए तीन दिन का समय दिया है. इस दौरान रूस की सेना ने अपने कब्जे वाले इलाकों को आम लोगों से खाली करा लिया.

दक्षिणी शहर खेरसॉन में यूक्रेन के जवाबी हमले के साथ ही 2,50,000 से अधिक लोगों, उद्योगों और एक प्रमुख बंदरगाह वाले शहर में यूक्रेन और रूस के बीच लड़ाई सर्दियों में भी जारी रहने की आशंका है.

सुरक्षा परिषद (UNSC) की बैठक की शुरुआत में पुतिन ने टेलीविजन पर कहा, ‘हम रूस की सुरक्षा और सुरक्षित भविष्य सुनिश्चित करने के लिए, अपने लोगों की रक्षा के लिए बहुत कठिन चीजों को हल करने के वास्ते काम कर रहे हैं. जो लोग अग्रिम पंक्ति में तैनात हैं या फिर फायरिंग रेंज और प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, उन्हें हमारे समर्थन को महसूस करना चाहिए और यह जानना चाहिए कि उनके पीछे हमारा बड़ा, महान राष्ट्र और एकजुट लोग हैं.’

रूस की संसद के ऊपरी सदन ने चार क्षेत्रों में मार्शल लॉ लागू करने के पुतिन के फैसले पर तुरंत मुहर लगा दी. यह मौजूदा कानून बताता है कि इसमें यात्रा और सार्वजनिक समारोहों पर प्रतिबंध, सख्त सेंसरशिप और कानून प्रवर्तन एजेंसियों के लिए व्यापक अधिकार शामिल हो सकते हैं.

Related Posts