June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक सफर

कामाख्या मंदिर को लेकर सुप्रीम कोर्ट हुई नाराज, कह दी यह बात 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

सम के कामाख्या मंदिर में ठीक से रखरखाव नहीं होने पर सुप्रीम कोर्ट के दो जजों ने सवाल उठाए हैं. दोनों जजों ने कहा कि असम में कामाख्या मंदिर का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता. जस्टिस अजय रस्तोगी और जस्टिस सी. टी. रविकुमार की बेंच मंदिर के रखरखाव से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी. जस्टिस रस्तोगी ने कहा कि मैं छुट्टियों के दौरान वहां गया था और मंदिर का रखरखाव तब भी ठीक से नहीं किया जा रहा था. यह मेरी निजी राय है. लेकिन स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है.

वहीं मंदिर पक्ष की ओर से पेश वरिष्ठ वकील राजीव धवन ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जहां केवल कुछ लोगों ने पत्र लिखकर कहा है कि स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है. उन्होंने अदालत को बताया कि आईआईटी जैसे विशेषज्ञ निकायों को शामिल कर मंदिर के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों के बीच संभावित सौहार्दपूर्ण समाधान को सक्षम बनाने के मकसद से मामले की सुनवाई को जनवरी 2023 तक के लिए टाल दिया.

बता दें कि कामरूप कामख्या मंदिर में मां कामख्या देवी की मूर्ति स्थापित है और यह असम की राजधानी गुवाहाटी में स्थित है.

Related Posts