January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular मनोरंजन

कटरीना-चाचा चौधरी का मजा एक अब साथ

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फिल्म फोन भूत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस बीच हॉरर कॉमेडी फिल्म फोन भूत को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि फिल्म की निर्माण कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने मशहूर कॉमिक बुक निर्माता कंपनी डायमंड टून्स के साथ सहयोग कर लिया है.

गौरतलब है कि फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी के नेतृत्व वाली प्रोडक्शन कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट ने हाल ही में घोषणा की है कि उनकी कंपनी अपनी आगामी फीचर फिल्म फोन भूत पर एक विशेष कॉमिक सीरीज बनाने के लिए डायमंड टून्स के साथ हाथ मिला रहे हैं. इस सहयोग के अंतर्गत फोन भूत के सारे किरदार क्लासिक कॉमिक्स सीरीज चाचा चौधरी में नजर आएंगे. कैटरीना कैफ, सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान स्टारर फोन भूत दर्शकों को एक एंटरटेनमेंट राइड पर ले जाएगी, क्योंकि दो अनजान घोस्टबस्टर्स एक भूत के साथ मिलकर बुरे आदमी को मारने के लिए एक प्लान पर काम करते हैं.

Related Posts