अगले 60 दिन बचके, नॉस्त्रेदमस की यह भविष्यवाणी हुई सच तो टूटेगी कहर
ये साल खत्म होने में करीब दो महीने का वक्त बाकी है. ऐसे में नॉस्त्रेदमस की साल 2022 के लिए की गई भविष्यवाणियों में दिख रहे खौफ की आहट से लोग परेशान हैं. दरअसल नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में बताया है कि इसी साल दुनिया में परमाणु बम फटेगा, जिससे धरती की हालत में बदलाव आएगा और ग्लोबल वार्मिंग की चपेट में करोड़ों लोग आ जाएंगे. ऐसा हुआ तो इस बुरे संयोग की वजह से करोड़ों लोगों के सामने भूखे मरने जैसी नौबत आ जाएगी. नास्त्रेदमस ने भविष्यवाणी में कहा, ”तीसरा विश्व युद्ध करीब 7 महीने चलेगा. इसमें लाखों लोगों की जान जाएगी. नॉस्त्रेदमस के मुताबिक, इस वर्ल्ड वार में दुनिया के कई देशों का अस्तित्व खत्म हो जाएगा और बाकी बचे लोग नए सिरे से जिंदगी शुरु करेंगे.