करोड़ों में बिकी घर में आग लगाने वाली एक ‘Sexual नंबर प्लेट’
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
नई कार खरीदने के दुनिया में शौकीन लोगों के कमी नहीं लेकिन चीजें ऐसी हैं जिनको पाने सनक उसे पॉपुलर बना देता है। कुछ ऐसा ही एक 61 साल के शख्स के साथ हुआ जब उसने ब्रिटेन में एक खास वजह से एक कार की नंबर प्लेट खरीदी। हालांकि इसके लिए उसे एक बड़ा बजट खर्च करना पड़ा लेकिन वो इससे संतुष्ट था। लेकिन झटका तब लगा जब उसकी पत्नी ने कार में सफर करने से ही इनकार कर दिया। यही नंबर प्लेट एक दूसरा सख्स एक करोड़ से अधिक की कीमत चुकाकर खरीदा। जब शौक नई गाड़ियों का हो तो लोग बजट परवाह नहीं करते। उन्हें क्रेज होता है अपनी पसंद पूरा करने का जिसके लिए वो कुछ भी खर्च करने को तैयार रहते हैं। ब्रिटेन में एक कार का नंबर चर्चा का विषय बन रहा है। जिसकी कीमत लोगों को हैरान कर रही है। दरअसल, ये नंबर प्लेट शुरुआत में जिस शख्स ने खरीदी थी उसने इसकी कीमत 48 हजार चुकाई थी। लेकिन बाद में ये नंबर एक करोड़ से अधिक की कीमत पर बिकी ।
ब्रिटेन में करोड़ से अधिक की कीमत वाली नंबर प्लेट साल 1995 में खरीदी में गई थी। उस वक्त इसे खरीदने वाले शख्स को इसकी कीमत 48 हजार देनी पड़ी थी। लेकिन बाद में 1 करोड़ 44 लाख से भी ज्यादा तय हुई। इस कारण से बिक रही मंहगी देश के कुछ हिस्सों में दिवाली पर नहीं होती कोई धूमधाम, जानिये आखिर है वजह? इस तरह की नंबर प्लेट कुछ खास वजह से मंहगी बिकती हैं। जिसक नंबर प्लेट की कीमत 1 करोड़ से ऊपर उसका नंबर ORG 45M है। जिसका ब्रिटेन में एक खास अर्थ लगाया जाता है। कुछ लोग इस नंबर प्लेट को ‘Orgasm’ भी पढ़ते हैं। इसकी कारण से इस नंबर की प्लेट इतनी महंगी बिक रही है।
साल 1995 में यह नंबर प्लेट 48 लाख रुपए में बिकी थी। तब इसे ब्रिटेन के केंट में रहने वाले 61 साल के एलन बुर्के ने खरीदा था। बुर्के ने ये नंबर प्लेट अपनी कार में लगवा तो लिया लेकिन उनकी पत्नी को ये अच्छा नहीं लगा और उन्हें अपने घर में ही विरोध का सामना करना पड़ा। दरअसल, उनकी पत्नी ने इस कार में सफर करने से ही मना कर दिया। जिसके बाद एलन बुर्के को बेहद खराब लगा। जब 17 साल बाद बुर्के को ये लग रहा कि इस नंबर प्लेट से साथ उन्होंने बहुत कुछ खो दिया तो उसे बेच दिया ।