January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

बैठे-बैठे खत्म हो रहे इस खिलाड़ी की खुली किस्मत 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

टीम इंडिया के एक खिलाड़ी की किस्मत अचानक खुल गई है और उसका डूबता इंटरनेशनल क्रिकेट करियर अब बच गया है. भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर बैठे-बैठे इस खिलाड़ी का करियर खत्म होने की कगार पर था, लेकिन अब इस खिलाड़ी को सेलेक्टर्स ने भारत की टी20, वनडे और टेस्ट टीम में सेलेक्ट कर लिया है. वक्त का पासा ऐसा पलटा कि अब इस खिलाड़ी की जिंदगी से मायूसी के बादल छट गए हैं.

टीम इंडिया के चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को सेलेक्टर्स ने अब भारत की टी20, वनडे और टेस्ट तीनों की टीमों में सेलेक्ट कर लिया है. कुछ समय पहले तक कुलदीप यादव को सेलेक्टर्स लगातार इग्नोर कर रहे थे और टीम इंडिया में मौका ही नहीं दे रहे थे. हालांकि अब कुलदीप यादव की किस्मत बदल गई है और सेलेक्टर्स ने उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टीम में चुना है.

कुलदीप यादव न्यूजीलैंड दौरे पर वनडे और टी20 सीरीज खेलेंगे, जबकि बांग्लादेश दौरे पर भी वह टेस्ट टीम का हिस्सा बन गए हैं. न्यूजीलैंड में भारत को 18 नवंबर से 30 नवंबर तक तीन मैचों की टी20 सीरीज और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है. इसके बाद टीम इंडिया 4 दिसंबर से 26 दिसंबर तक बांग्लादेश में तीन मैचों की वनडे सीरीज और दो मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी.

कुछ समय पहले तक सेलेक्टर्स युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल के कारण कुलदीप यादव को इग्नोर करते रहे थे, लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविचंद्रन अश्विन के फ्लॉप शो के बाद कुलदीप यादव जैसे खतरनाक चाइनामैन गेंदबाज को भारत की तीनों ही टीमों में एंट्री का मौका मिला. कुलदीप यादव के नाम वनडे क्रिकेट में 2 बार हैट्रिक लेने का रिकॉर्ड है.

Related Posts