इमरान का हमलावरों में एक हुआ ढेर
कोलकाता टाइम्स :
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर फायरिंग करने वाले हमलावरों एक हमलावर को पुलिस ने मार गिराया है, जबकि एक अन्य हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है. गौरतलब है कि गुरुवार को लॉन्ग मार्च के दौरान इमरान खान गोली लगने से घायल हो गए है. गोली उनके पैर में लगी है और उन्हें लाहौर के शौकत खानम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है.
वहीं फायरिंग में घायल होने के बाद इमरान खान ने पहली प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि अल्लाह ने मुझे ये दूसरी जिंदगी दी है, इंशाल्लाह मैं फिर वापसी करूंगा. लड़ाई जारी रखूंगा. वहीं पुलिस ने बताया कि फायरिंग करने वाले को गिरफ्तार कर लिया गया है.
वहीं भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान के हालातों पर भारत की नजर है. 2 हमलावरों ने ये फायरिंग की, एक को मार दिया गया है, जबकि एक को गिरफ्तार किया गया है. एके-47 चलाने वाला हमलावर मारा गया. हमला करने वाले काम नाम नवीद था.