January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इमरान पर हमले ने पाकिस्तान में लगाई गृह युद्ध की आग, भड़के लोग 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई के अध्यक्ष इमरान खान पर गुरुवार को गुजरांवाला में हुए हमले के बाद हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. लाहौर-कराची समेत पाकिस्तान के कई शहरों में इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ता प्रदर्शन कर रहे हैं. कई जगहों पर सड़क जाम की गई है. इस बीच, इस्लामाबाद में लॉकडाउन लगाने का आदेश भी जारी कर दिया गया है. इमरान खान की पार्टी के कार्यकर्ताओं में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और पाकिस्तानी आर्मी के खिलाफ जबरदस्त गुस्सा है. प्रदर्शन में कई जगहों पर पाकिस्तानी आर्मी मुर्दाबाद के नारे भी लग रहे हैं. इस बीच, आशंका है कि पाकिस्तान में गृह युद्ध भी छिड़ सकता है.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के महासचिव असद उमर ने बताया कि इमरान खान ने उनको मारने के लिए की गई कोशिश में तीन लोगों पर शक जताया है. इनमें पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ, मंत्री राना सनाउल्लाह और आर्मी के एक वरिष्ठ अधिकारी का नाम शामिल है. पीटीआई महासचिव असद उमर ने पीटीआई अध्यक्ष के हवाले से मांग करते हुए इन तीन लोगों यानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, मंत्री सनाउल्लाह और वरिष्ठ सैन्य अधिकारी को उनके पद से हटाने की मांग की है.

पीटीआई नेता के मुताबिक, इमरान खान ने चेतावनी दी है कि अगर इन लोगों को उनके पद से नहीं हटाया गया तो उनकी पार्टी पूरे पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन करेगी, क्योंकि पाकिस्तान अब इस तरह नहीं चल सकता.

Related Posts