July 4, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

इस भारतीय का सुराग देने पर मिलेंगे 5 करोड़, क्वीन्सलैंड  ने घोषित किया बड़ा इनाम 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

स्ट्रेलिया के क्वीन्सलैंड में साल 2018 में एक सी बीच पर 24 साल की ऑस्ट्रेलियाई युवती की कथित हत्या के मामले में स्थानीय पुलिस ने हत्यारोपी पर बड़ा इनाम घोषित किया है. ताजा जानकारी के मुताबिक कत्ल की उस वारदात को अंजाम देने के बाद फरार होकर भारत भाग जाने वाले भारतीय चिकित्सा सहायक यानी नर्स को पकड़ने में मददगार बनने वाले शख्स को 10 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर यानी करीब सवा पांच करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया है.

क्वीन्सलैंड पुलिस ने एक प्रेस रिलीज में कहा कि ऑस्ट्रेलियाई नागरिक टोया कॉर्डिंगली 21 अक्टूबर 2018 को केयर्न्स से 40 किलोमीटर दूर वांगेटी बीच पर अपने कुत्ते को घुमा रही थीं, तभी उनकी हत्या कर दी गयी. मर्डर की इस वारदात को अंजाम देने का आरोप राजविंदर नाम के शख्स पर लगा है जो चार साल पहले टोया की हत्या करके भारत भाग आया था. आरोपी राजविंदर सिंह इनिसफेल में नर्स का काम करता था.

क्वींसलैंड पुलिस ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में ये भी बताया कि आरोपी राजविंदर, टोया कॉर्डिंग्ले मर्डर केस का मुख्य आरोपी है. जो हत्या के दो दिन बाद अपनी पत्नी-बच्चों और नौकरी छोड़कर फरार हो गया था.

Related Posts