June 30, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक धर्म

पति संग रोमांस पड़ी महंगी, कंपनी ने पति को नौकरी से निकाला

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
मतौर पर वेस्टर्न कंट्रीज को काफी ओपन माना जाता है. वहां रोमांस घर में हो या बाहर, ये आम बात है, लेकिन अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है, जो इस समाज के खुलेपन पर सवाल उठाता है. दरअसल, टीवी पर्सनलिटी और बिजनेसवुमन व्हिटनी रोज ने दावा किया है कि उनके साथ कैमरे के सामने रोमांस करने की वजह से उनके पति जस्टिन रोज को नौकरी से हाथ धोना पड़ा है. 36 साल की व्हिटनी रोज ने बताया कि उनके पति ने ‘द रियल हाउसवाइव्स ऑफ साल्ट लेक सिटी’ के सीजन-2 में इंटीमेट सीन किया था. इसके बाद उनके पति को उनकी कॉर्पोरेट नौकरी से निकाल दिया गया.
व्हिटनी रोज ने बुधवार को अमेरिकी रियलटी टीवी शो पर पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने होस्ट से कई मुद्दों पर बातचीत की. बातचीत करते हुए उन्होंने कहा- अपने पति के साथ इंटीमेट होना सामान्य सी बात है. इसके लिए किसी की जॉब ले लेना कितना सही है?  ये बात कहते हुए वह भावुक हो गईं. उन्होंने आगे कहा- हां दूसरे लोगों को इस तरह की चीजें थोड़ी अजीब लग सकती हैं, लेकिन मुझे अपने पति पर गर्व है. मुझे उस सीन को लेकर कोई पछतावा नहीं है.

Related Posts