परेशानी में भी हंसते हंसते हैं सलमान
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
सलमान कहते हैं कि उन्होंने यह बात इतने सालों में सीखी है कि उन्हें काम करते रहना है और ज़्यादा से ज़्यादा काम करना है और वह जो करते हैं. उसे एंजॉय करते हैं अब. वह कहते हैं कि वह छुट्टियां नहीं लेते. चूंकि उन्हें लगता है कि उन्हें काम करना चाहिए. सलमान ने एक दिलचस्प बात यह भी कही कि वह इस बात को जानते हैं कि वह काम करते हैं तो कितने लोगों को सैलरी मिलती है. कितने लोगों को रोजगार मिलता है. चूंकि वह काम करते हैं तो 500 से भी अधिक लोगों की टीम काम करती है और उनको सैलरी मिलती है. सलमान यह भी कहते हैं कि उन्हें इस बात का आइडिया नहीं है कि वह कौन सी बात है जिसकी वजह से आज भी सबसे अधिक फैन उनके हैं. उन्हें इस बारे में पता नहीं है. अगर उन्हें पता होता तो वह और अधिक काम करते.
सलमान कहते हैं कि मैं जैसा रियल लाइफ में हूं, टीवी पर मेरी वही पर्सनैलिटी सामने आती है. मैं पहले इस बात को लेकर डरा हुआ था. जब पहली बार यह शो किया था तब सोचा कि मैं अपनी ओरिजनल पर्सनैलिटी में लोगों के सामने किस तरह से आऊं. मैं अब भी जब दस का दम के कुछ पुराने टेलीकास्ट देखता हूं तो मुझे लगता है कि अरे मैंने ये सब कर दिया था. ये सब बोल दिया था. तो हैरान रह जाता हूं.