January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

लो फिर दुनिया बचाने मंगल ग्रह से उतर आये रूसी ‘बाबा वेंगा’ 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
विष्य का हाल जानने के साथ रहस्यों की दुनिया में विश्वास रखने वाले लोग अक्सर बाबा वेंगा और नॉस्त्रेदमस की लिखी बातों पर भरोसा करते हैं. इस बीच एक रूसी जीनियस बोरिस का दावा है कि वह मंगल ग्रह से नाता रखता है और धरती को परमाणु सर्वनाश से बचाने आया है.

अपने विलक्षण दिमाग के चलते छोटी सी उम्र में ढेर सारी सुर्खियां बटोर चुके इस रूसी जीनियस बोरिस की उम्र 25 साल है. उसकी मां ने काफी समय पहले जब अपने बेटे के मंगल ग्रह से आने का दावा किया तो लोग हैरान रह गए. हालांकि जब उनके बच्चे से पूछताछ की गई तो उसका ज्ञान और आईक्यू लेवल आम लोगों की तुलना में कहीं ज्यादा पाया गया. उसकी बताई चीजें अक्सर सही साबित हो जाती थीं. लोग उसकी इस क्षमता से प्रभावित होने लगे थे. वह अक्सर यह कहता था कि मंगल ग्रह की उसका पिछला घर था और वहां के बारे में उसे सब कुछ पता है. इसके बाद कुछ  वैज्ञानिकों ने भी उसका इंतहान लिया और वो उनकी हर कसौटी पर खरा उतरा

‘द सन’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक इस कथित बाबा वेंगा जूनियर का दावा है कि वो पिछले जन्म में एलियन था और पृथ्वी से उसका कोई नाता नहीं था. उसका दावा था कि मंगल ग्रह पर परमाणु युद्ध की वजह से सब खत्म हुआ और एलियंस सतह से नीचे रहने लगे. ऐसे में वो मंगल से धरती पर इसीलिए आया है, ताकि इसे परमाणु युद्ध के नुकसान से बचाया जा सके.

Related Posts