July 1, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक स्वास्थ्य

5 साल तक बिना बताये कान में बैठा रहा इयरबड, फिर … 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

रॉयल नेवी में काम करने वाले इंग्लैंड के विलिस ली पांच साल पहले परिवार से मिलने ऑस्ट्रेलिया जा रहे थे. फ्लाइट में एयरप्लेन के शोर से बचने के लिए उन्होंने कानों में इयरबड लगा लिए. जब वह ऑस्ट्रेलिया पहुंचे तो इयरबड को कान से निकालना भूल गए. धीरे-धीरे वह इयरबड उनके कान के अंदर घुस गया. इसके बाद अब धीरे-धीरे उन्हें सुनने में दिक्कत होने लगी. शुरू में उन्हें लगा कि एविएशन इंडस्ट्री में लंबे समय से काम करने की वजह से उन्हें ठीक से सुनाई नहीं दे रहा है.

इसके अलावा विलिस को यह भी लगा कि जवानी के दिनों में जब वह रग्बी खेला करते थे तो उनके कान में चोट लग गई थी. हो सकता है कि उसी वजह से उन्हें सुनने में दिक्कत हो रही है. दिक्कत लगातार बढ़ने पर उन्होंने एंडोस्कोप किट खरीदी और घर पर ही कान को चेक करने का फैसला किया. इस दौरान उन्हें पता चला कि कोई सफे़द चीज उनके कान में फंसी हुई है. यह पता चलते ही बिना समय बर्बाद किए उन्होंने डॉक्टर से संपर्क किया. डॉक्टर ने उस इयरबड को बाहर निकाला तो उन्हें ठीक से सुनाई देने लगा. इयरबड 5 साल तक उनके कान में फंसा रहा.

Related Posts