February 23, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल

इस खिलाड़ी के लिए शास्त्री ने की यह बड़ी भविष्यवाणी

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

पने बेबाक बयानों के लिए फेमस भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने भारत के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल के लिए बड़ा बयान दिया है. गिल टीम इंडिया के साथ न्यूजीलैंड टूर पर हैं. जहां उन्होंने पहले वनडे मैच में 50 रनों की पारी खेली. वहीं, तीसरे वनडे मैच में उन्होंने 45 रनों की पारी खेली. 

पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने प्राइम वीडियो पर कहा, ‘शुभमन गिल एक गुणवत्ता वाले खिलाड़ी हैं और वह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकते हैं. उसके पास अच्छा कौशल है और वह कड़ी मेहनत करते हैं. साथ ही वह इस खेल से प्यार करते हैं. वह आगे बढ़ना जारी रखेंगे.’

रवि शास्त्री ने आगे बोलते हुए कहा, ‘वह मेहनत करने से नहीं घबराता है और उसमें सफल होने की भूख बरकरार हैं. इस खेल से उसका काफी लगाव है और वह जमीन से जुड़ा हुआ है.’ शास्त्री की टिप्पणी गिल द्वारा हैमिल्टन में दूसरे वनडे मैच में 12.5 ओवर के खेल में चमकने के बाद आई है, जिसे बारिश के कारण रद्द कर दिया गया. इसमें पहले शुभमन गिल ने टिम साउदी की गेंदों पर अच्छे शॉट लगाए.

Related Posts