January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

सहम गये लोग, इस शख्स को एलियंस ने 60 बार किया अगवा

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :

लियंस और यूएफओ को लेकर जितने रिसर्च और दावे अमेरिका में हुए है, उतने दुनिया के किसी भी हिस्से में नहीं हुए होंगे. इस बीच रस केलेट नाम के शख्स ने दावा किया है कि एलियंस ने जब उसे अगवा किया तो वह उनसे डरा नहीं बल्कि उसने डटकर उनका मुकाबला किया. रस ने ये भी कहा कि वो एक एलियन फाइटर है, इसलिए उसके पास अपनी बातों को साबित करने के लिए पुख्ता सबूत हैं.

‘मिरर’ में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक  58 साल के रस ने मीडिया से बात करते हुए कहा, ब्रह्मांड में एलियंस की अलग-अलग कई प्रजातियां हैं. और उसने जिंदगी के 30 साल उन सुपर एलियंस से निपटने में बिताए हैं जो इंसानों से ज्यादा शक्तिशाली हैं. रस ने अपने दावों को सच बताते हुए एक फुटेज भी साझा किया है और दावा किया है कि यह वीडियो इस बात का सबूत है कि धरती से परे भी जीवन है.

रस का मानना है कि एलियंस ने दुनियाभर में महासागरों की गहराई में कई गुप्त ठिकाने बना रखे हैं, ताकि इंसान उन्हें न ढूंढ़ सकें’. रस का दावा है कि जब वो 16 साल के थे तब 15 फीट लंबे एलियंस ने ने उन्हें किडनैप किया था जो देखने में एकदम ड्रैकुला की तरह लग रहे थे. अब उनके इस दावे पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया है. कुछ लोग उनके दावे को सच मानकर सहम गए हैं तो कुछ लोग इसे इसे रस के दिमाग का फितूर और किसी साइंस मूवी से चुराया गया आइडिया बता रहे हैं.

रस ने रिपोर्टर से बातचीत में कहा कि एक शाम वो चाय पी रहे थे तब उन्होंने आसमान में चमकती हुई दो विशालकाय गेंद देखीं.  जो चंद सेकेंड में बादलों में गायब हो गईं.

Related Posts