इस हालात के कारण बचपन में ही बड़ा हो गये थे शाहिद कपूर
कोलकाता टाइम्स :
शाहिद कपूर एक बातचीत में कहा कि उनकी मां का बचपन में ही तलाक हो जाने के कारण वह बचपन में ही बड़े हो गए और उन्होंने उनकी मां का संघर्ष देखा है। शाहिद कपूर ने कहा कि हालात के चलते वह कम आयु में ही बड़ी जिम्मेदारियों को समझने लगे थे।
इस मौके पर शाहिद कपूर ने यह भी कहा कि तब घर में छोटा होने के चलते कोई भी उनकी बात को गंभीरता से नहीं लेता था। शाहिद कपूर कहते हैं,”मैं बचपन से ही मां के संघर्ष को देखते हुए बहुत जल्दी बड़ा हो गया था और अपने दायित्व को समझने लगा था। मुझे कई बार ऐसा लगा कि एक जवान के शरीर में कोई बड़ा बूढ़ा व्यक्ति है। लेकिन ऐसा होने के बाद भी कोई मेरी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता था। ऐसा मुझे लगता है। उम्र के साथ अब मैं उस पड़ाव पर आ चुका हूं जहां पर मेरी बातों को लोग कब गंभीरता से लेने लगे हैं”। शाहिद ने कहा “हालांकि मैं पहले से ही ऐसा रहा हूं। इसका एक कारण यह भी है कि मैं बचपन से ही सिंगल मदर का पहला बड़ा बच्चा था जिसके चलते मैं अपनी सभी जिम्मेदारियों को बखूबी समझता था”। बता दें कि शाहिद कपूर की माँ नीलिमा अज़ीम हैं, जिनका काफ़ी पहले ही पंकज कपूर से तलाक हो गया था।