मां दुर्गा की आरती के कपूर सहित रखेंगे ये चीजें, होगी हर कामना पूर्ण
सुख सौभाग्य के लिए मां की आरती के लिए थाली में घी का दीपक जलाएं। इसके साथ ही लौंग और कपूर जरूर भी डालें।
माना जाता है कि लौंग और कपूर का इस्तेमाल करने से मां लक्ष्मी अति प्रसन्न होती है और घर को खुशियों से भर देती है।
लाल रंग की रखें दीपक की बाती
बाती की बात करें, तो कोशिश करें कि वह लाल रंग से बनी हो। इसके लिए आप कलावा या मौली का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके पास कलावा नहीं है, तो दीपक में थोड़ा सा सिंदूर डाल लें। बता दें कि लाल रंग मंगल से संबंधित है। इस तरह की बाती जलाने से घर की हर नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाती है और हर तरह के रोग, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है।
शुद्ध घी का करें इस्तेमाल
घी की बात करें, तो शुद्ध देशी या गाय का घी इस्तेमाल करना चाहिए। क्योंकि घी का संबंध सूर्य और गुरु ग्रह से है। ऐसे में समाज में मान-सम्मान के साथ सुख-समृद्धि और खुशहाली मिलती है।
लौंग और कपूर
लौंग को घी के साथ प्रज्वलित करने से घर की नकारात्मक ऊर्जा समाप्त होकर सकारात्मक ऊर्जा बढ़ जाती है। इसके साथ ही मां दुर्गा की असीम कृपा प्राप्त होती है। इसी तरह कपूर के धुएं से भी घर के हर सदस्य के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।