June 29, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular खेल दैनिक

क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में हुए गंभीर रूप से घायल, कार में लगी आग

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत रुड़की में सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. पंत दिल्ली से रुड़की अपने आवास के लिए आ रहे थे तभी उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई और काफी बुरी तरह से जल गई.ये हादसा मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के एनएच 58 पर हुआ. इस घटना में पंत का पैर फ्रैक्चर हो गया है. दुर्घटना के बाद तुरंत 108 की मदद से उपचार के लिए पन्त को रुड़की के सिविल अस्पताल भेजा गया. उन्हें इस समय दिल्ली रेफर किया गया है, जहां पर उनकी प्‍लास्टिक सर्जरी की जाएगी. पंत की कार की जो तस्वीर सामने आई है उसे देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये हादसा कितना भयानक रहा होगा. पंत की चोट की स्थिति क्या है ये अभी साफ नहीं हैं लेकिन बताया जा रहा है कि वह गंभीर रूप से घायल हैं.

Related Posts