January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

नहीं रही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स :

देश के  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का आज शुक्रवार की सुबह 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. हीरा बेन ने अहमदाबाद के अस्पताल यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में अंतिम सांस ली.

पीएम मोदी ने ट्वीट के माध्यम से अपनी मां हीरा बेन के निधन की जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि ‘शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम, मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.

इससे पहले पीएम मोदी की मां हीरा बेन की 27 दिसंबर शाम को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही थी. आनन-फानन में उन्हें अहमदाबाद के यूएन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर में भर्ती कराया गया था. डॉक्टरों ने हीरा बेन का एमआरआई और सीटी स्कैन किया.

हीरा बेन ने हाल ही में अपने शताब्दी वर्ष में प्रवेश किया था, तो पीएम मोदी उनसे मिलने पहुंचे थे. उन्होंने उस मुलाकात के बारे में ट्वीट कर कहा था कि ‘मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से

Related Posts