January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

हरनाज संधू का ताज पहुंचा USA की गैब्रिएल के सर, दिविता टॉप 5 में भी नहीं 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

71वां मिस यूनिवर्स खिताब यूएसए की आरबॉनी गैब्रिएल ने अपने नाम किया है. भारत की हरनाज संधू ने उन्हें ताज पहनाया. फर्स्ट रनर अप वेनेजुएला की अमेंडा दूदामेल और सेकेंड रनर अप डोमिनिकन रिपब्लिक की एंड्रिना मार्टिनेज रहीं. यह पेजेंट अमेरिका के न्यू ऑर्लेअंस शहर में हुआ. इसमें 25 साल की दिविता राय ने भारत को रिप्रेजेंट किया, जो टॉप 5 में नहीं पहुंच सकीं. वो इवनिंग गाउन राउंड में बाहर हो गईं. इस पेजेंट में दुनियाभर की 86 सुंदरियों ने हिस्सा लिया.

दिविता टॉप 16 तक पहुंच गई थीं. नेशनल कॉस्ट्यूम राउंड में दिविता ने सोन चिरैया बन सभी का ध्यान खींचा था. दरअसल, एक समय भारत को सोने की चिडिय़ा कहा जाता था. दिविता की गोल्डन कलर की इस ड्रेस ने इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर भारत की उसी इमेज को दिखाने का प्रयास किया.

कर्नाटक की रहने वाली 25 साल की दिविता राय पेशे से मॉडल हैं. उन्होंने आर्किटेक्ट की पढ़ाई की है. फिलहाल वो मुंबई में रहती हैं. दिविता ने 28 अगस्त 2022 को मिस डीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब जीता था.

Related Posts