November 23, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

स्टेडियम में बैठ लोगों ने देखे चोरी और समलैंगिक के आरोप में 9 लोगों के हाथ काटने का दृश्य 

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

फगानिस्तान में तालिबान के सत्ता में वापस आते ही देश में आतंक का वर्चस्व फिर से कायम हो गया है. इस्लामिक देश में शरिया कानून के तहत डकैती और समलैंगिक संबंध के नौ दोषियों को कंधार के अहमद शाही स्टेडियम में सार्वजनिक रूप से कोड़े मारे गए. देश की न्यूज़ एजेंसी टोलो न्यूज के अनुसार, प्रांतीय गवर्नर के प्रवक्ता हाजी जैद ने कहा कि दोषियों को करीब 35 से 39 बार कोड़े मारे गए थे, इस दौरान अधिकारी और स्थानीय निवासी मौजूद थे. न्यूज़ एजेंसी ने सुप्रीम कोर्ट के हवाले से बताया कि मंगलवार को कंधार के अहमद शाही स्टेडियम में डकैती और समलैंगिकता के आरोप में नौ लोगों को सजा दी गई.

ब्रिटेन में अफगान पुनर्वास मंत्री के पूर्व नीति सलाहकार, शबनम नसीमी ने ट्वीट कर बताया कि तालिबान ने कथित तौर पर आज कंधार के एक फुटबॉल स्टेडियम में लोगों के सामने चोरी के आरोपी 4 लोगों के हाथ काट दिए हैं. निष्पक्ष जांच और उचित प्रक्रिया के बिना अफगानिस्तान में लोगों को पीटा जा रहा है, काट दिया जा रहा है और मार डाला जा रहा है. यह मानवाधिकारों का उल्लंघन है. वहीं संयुक्त राष्ट्र के विशेषज्ञों ने सजा के एक रूप के रूप में कोड़े मारने की निंदा की है और तालिबान से सभी प्रकार के कठोर दंडों को तुरंत रोकने का आह्वान किया है. आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में, तालिबान ने ऐसे ही आरोपों में सार्वजनिक रूप से एक व्यक्ति को मार डाला था.

Related Posts