July 7, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

एनसीईआरटी की किताबों की लेकर मदरसा बोर्ड ने लिया यह बड़ा फैसला

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
त्तर प्रदेश के मदरसों में अब योगी सरकार के निर्णयानुसार एनसीईआरटी की पुस्तकों से पढ़ाई करायी जाएगी. मदरसा बोर्ड की एक महत्वपूर्ण बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसमें सबसे बड़ा मुद्दा पाठ्यक्रम को लेकर था. बैठक में फैसला लिया गया कि मदरसों में अब एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई होगी. इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग की तर्ज पर मदरसों में चरणबद्ध तरीके से एनसीईआरटी की किताबें लागू होंगी. इतना ही नहीं मदरसों में पढ़ाने वाले शिक्षकों को इसके लिए ट्रेनिंग भी दिलवाई जाएगी.

हालांकि बैठक में राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा गैर मुस्लिम बच्चों को प्रवेश देने वाले सभी मदरसों की जांच कराये जाने व मदरसों में पढ़ रहे गैर मुस्लिम बच्चों का प्रवेश अन्य विद्यालयों में कराये जाने की सिफारिश को सिरे से खारिज कर दिया गया.

बोर्ड के चेयरमैन डॉ इफ्तिखार अहमद ने बताया कि मान्यता प्राप्त राज्य सरकार अनुदानित मदरसों में भी दीनी तमिल के साथ चरणबद्ध तरीकों से एनसीईआरटी का सिलेबस लागू किया जाएगा.

Related Posts