February 22, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular दैनिक

OMG ! इतनी लम्बी आयु जी सकते हैं इंसान, एक्सपर्ट्स ने खोला हैरान करने वाला सच

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
118 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कहने वाली बुजुर्ग की मौत ने एक बार फिर इस बहस को जिंदा कर दिया है कि एक स्वस्थ इंसान कितने समय तक जीवित रह सकता है? ये वो सवाल है जिसने लंबे समय तक दुनिया के वैज्ञानिकों को दो गुट में बांट कर रखा. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अनुसार, पिछले सप्ताह फ्रेंच नन ल्यूसिल रैंडन के निधन के बाद, 115 वर्षीय स्पेनिश परदादी मारिया ब्रान्यास मोरेरा ने सबसे बुजुर्ग जीवित व्यक्ति का खिताब अपने नाम किया है.

18वीं शताब्दी में, फ्रांसीसी प्रकृतिवादी जॉर्जेस-लुईस लेक्लेर, जिन्हें कॉम्टे डी बफन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने सिद्धांत दिया था कि एक व्यक्ति जिसे दुर्घटना या बीमारी का सामना नहीं करना पड़ा हो, वह सैद्धांतिक रूप से अधिकतम 100 वर्षों तक जीवित रह सकता है.

हालांकि, पिछले कुछ दशकों में मेडिकल के क्षेत्र में हुई प्रगति और रहन-सहन में हुए सुधार की वजह से जीवित रहने की उम्र को बढ़ा दिया है. इस कड़ी में 1995 में एक नया मील का पत्थर जुड़ा जब फ्रांसीसी महिला जीन कैलमेंट ने अपना 120वां जन्मदिन मनाया था.

कैलमेंट की दो साल बाद 122 वर्ष की उम्र में मौत हो गई थी. वह अब तक जीवित रहने वाली सबसे बुजुर्ग शख्स हैं, जिनके बारे में आधिकारिक जानकारी है. संयुक्त राष्ट्र के अनुसार, 2021 में 100 वर्ष या उससे अधिक आयु के अनुमानित 593,000 लोग थे, जो एक दशक पहले 353,000 थे. स्टेटिस्टा डेटा एजेंसी के अनुसार, अगले दशक में 100 साल से ज्यादा जीवन जीने वाले लोगों की संख्या वर्तमान के मुकाबले दोगुनी से अधिक होने की उम्मीद है.

Related Posts