पैसे के लिए यह सुपारी किलर खुद को मारने को हो गया तैयार
[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स :
दुनिया में क्राइम को बढ़ावा देने में सीरियल किलिंग का एक बड़ा रोल है। पीटर टोबिन एक ऐसा ही कुख्यात सीरियल किलर था, जिसने पैसे को लिए खुद को ही मारने की योजना की बना डाली थी। हालांकि वो अपने प्लान में सफल नहीं हो पाया लेकिन बाद में उसकी कैंसर से मौत हो गई। एक बीमा एजेंट ने उस हैरान कर देने वाली घटना का जिक्र किया है, जिसमें खूंखार सीरियल किलर ने खुद को ही मारने की योजना बना डाली थी। लेकिन एक कॉल के बाद उसने अपना प्लान स्थगित कर दिया।
सीरियल किलर पीटर टोबिन पीटर टोबिन एक कुख्यात स्कॉटिश सीरियल किलर था। उसे स्काटलैंड में 3 हत्याओं के मामले में आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई। उसने स्कॉटलैंड में विक्की हैमिल्टन (15), डीना मैकनिकोल (18) और 23 वर्षीय एंजेलिका क्लुक की हत्या कर दी थी। मामले में कोर्ट से सजा मिलने के बाद उसे सौटन जेल में बंद किया गया था।
पैसे के लिए आत्महत्या प्लान पीटर टोबिन से जुड़ी एक घटना का याद को करते हुए उनके वित्तीय सलाहकार स्टुअर्ट इवांस ने बड़ी बात कही। उन्होंने बताया कि उनके पास पीटर टोबिन का एक काल 1987 में आया। उस वक्त को लंदन में बीमा फर्म श्रोडर्स के लिए काम करते थे। पीटर ने उनसे अपनी मौत बाद मिलने वाले बीमा क्लेम की चर्चा की। श्री इवांस ने कहा कि मुझे तो पहले लगा कि वो हिस्टीरिकल अवस्था में था, शेखी बघार रहा था। वो कह रहा था कि क्या मुझे जीवन बीमा मिल सकता है? आपको मुझे जीवन बीमा देना चाहिए। लेकिन बाद में उसने कहा कि वो बीमा क्लेम लेने के लिए खुद को मारने की योजना बना रहा है।
पीटर टोबिन से बात करते वक्त स्टुअर्ट इवांस ने ध्यान भटकाने के लिए उससे दूसरे तरीके से बात की। दरअसल, वो उसकी आत्महत्या को किसी तरह से टालना चाहते है। ऐसे में इवांस ने पीटर से कहा कि आत्महत्या के मामलों में बीमा का भुगतान नहीं होता। ऐसे में आत्मत्या का विचार छोड़ देना ही उचित होगा। सीरियल किलर की बचाई जान वित्तीय सलाहकार स्टुअर्ट इवांस ने फोन पर बात करने के बाद इस बात की अनुभव किया कि वो कभी भी आत्महत्या कर सकता है। ऐसे में उन्होंने जेल प्रशासन को फोन पर हुई बात बता दी। लेकिन उनकी बाद को प्रशासन ने भी गंभीरता से नहीं लिया। स्टुअर्ट इवांस ने सार्जेंट से कहा,”मुझे लगता है कि उसने किसी को मारने की कोशिश की है या फिर आत्महत्या कर ली है। ऐसे में उसकी सुरक्षा के लिए किसी को उसके आसपास होना आवश्यक है”।
स्टु्अर्ट ने कहा कि बाद में जब मैं उससे मिला तो पागलों की तरह चिल्लाकर कह रहा था कि आपको मेरी मदद करनी होगी। उसने कुछ देर तक जमकर हंगाम मचाया। उसको पता चल गया था की उसे जेल में अब अपने मन की करने को नहीं मिलेगी। जिसके बाद उसने बीमा क्लेम के लिए आत्महत्या का प्लन स्थगित कर दिया। 76 वर्ष की आयु में हुई थी मौत जेल में लंबे वक्त तक सजा काटने के दौरान पीटर टोबिन को कैंसर की बीमारी हो गई। वो 1991 तक अपराधिक गतिविधियों में लिप्त रहा। हत्या और यौन शोषण के मामले में वो कुख्यात था। उसकी नई पत्नी कैथी विल्सन महज 16 साल की थी। उसने 15 वर्षीय एक किशोरी विक्की का यौन शोषण करने के बाद हत्या कर दी थी।