September 21, 2024     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular सफर

अंतरराष्ट्रीय ट्रिप में यह 10 टिप्स नहीं अपनाया तो सब बेकार 

[kodex_post_like_buttons]
कोलकाता टाइम्स : 
अंतरराष्ट्रीय ट्रिप की योजना बनाना चाह रहे हैं, लेकिन यह समझ नहीं आ रहा कि कहां से शुरुआत करें? तो परेशान न हों, हम आपके लिए इसका समाधान लेकर आए हैं। देश से बाहर घूमने जाने से पहले आपको कई तरह की तैयारियां और रिसर्च करनी होंगी ताकि आप किसी ज़रूरी जानकारी से चूक न जाएं। तो आइए जानें कि विदेश यात्रा के लिए किन बातों के बारे में जानना ज़रूरी है?
विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं, तो ये 10 टिप्स आएंगी काम

1. रिसर्च करें

कहीं भी जाने से पहले उस जगह के बारे में पूरी तरह से रिसर्च कर लें। फिर चाहे ऑनलाइन हो या फिर ऑफलाइन। रिसर्च करने से आप बेहतर तरीके से प्लानिंग कर सकेंगे और अपने पसंद के अनुसार डेस्टीनेशन चुन सकेंगे। अगर आप भारत से यात्रा कर रहे हैं, तो ऐसे देश चुन सकते हैं, जो वहां पहुंचने पर वीज़ा देते हों। इसके अलावा मौसम और वेकेशन पर जाने का बेस्ट समय, साइट-सीइंग से लेकर वहां का खाना और एडवेंचर एक्टिविटी, ट्रांसपोर्ट का खर्चा, होटल का खर्चा, वहां के कानून, परंपरा, इन सभी चीज़ों के बारे में जानना ज़रूरी होता है।

2. यात्रा संबंधी सभी डॉक्यूमेंट्स चेक कर लें

० पासपोर्ट

  • वीज़ा
  • अंतरराष्ट्रीय ड्राइविंग लाइसेंस
  • ट्रेवल के लिए नक्शा
  • फ्लाइट के टिकट
  • ट्रेवल वाउचर
  • होटल की बुकिंग की रिसीप्ट
  • यात्रा बीमा
  • सभी प्रकार की कर भुगतान रसीदें
  • मेडिकल प्रिस्क्रिप्शन
  • सबसे ज़रूरी कि आप अपने डॉक्यूमेंट्स को सुरक्षित रखें

3. भारतीय दूतावास में रजिस्टर करें

यह एक ऐसा स्टेप है जिस पर अधिकांश यात्री ध्यान नहीं देते। हालांकि, भारतीय दूतावास की सूचनाओं पर नज़र रखने और अपनी यात्रा योजनाओं के बारे में उनके साथ पंजीकरण करने से उनके लिए आपको ट्रैक करना और आपात स्थिति में आपकी सुरक्षा सुनिश्चित करना आसान हो जाता है। इसलिए सुनिश्चित करें कि आप जहां भी जा रहे हैं, वहां के भारतीय दूतावास के साथ पंजीकरण करें!

4. फॉरन कैश एक्सचेंज

लोकल करंसी को डॉलर्स या पाउंड्स या जहां भी जा रहे हैं, वहां की मुद्रा में एक्सचेंज करा लें। हमेशा ज़्यादा पैसा अपने पास रखें ताकि क्रेडिट कार्ड के अतिरिक्त फीस से बचा जा सके। साथ ही अपने बैंक से भविष्य में देश के बाहर से होने वाले ट्रांसज़ेक्शन के बारे में बात कर लें, ताकि आपको बाहर जाकर दिक्कत न हो। साथ ही ध्यान रखें कि आप एयरपोर्ट या फिर अनधिकृत डीलर से पैसों को एक्सचेंज न कराएं।

5. गैजेट्स को पैक करें

  • मोबाइल चार्जर
  • पॉवर बैंक
  • कैमरा और चार्जिंग कॉर्ड
  • USB केबल
  • एक्सट्रा SD कार्ड्स
  • हेडफोन्स और इयरफोन्स
  • आई-पैड
  • पोर्टेबल स्पीकर्स
  • पॉवर कंवर्टर्स
  • बाइनॉकुलर्स

6. ट्रेवल एक्ससेसरीज़ भी पैक करें

  • फर्स्ट-एड किट
  • ज़रूरी प्रिस्क्रिप्शन
  • सनस्क्रीन और सनग्लासेज़
  • हैट या कैप
  • छाता
  • इंसेक्ट रिपेलेंट
  • किताबें और मैगज़ीन
  • आई-मास्क
  • ट्रेवल पिलो

7. ज़रूरी ट्रेवल एप्स को डाउनलोड करें

अगर आपके पास मोबाइल है, तो आप ऐसा कुछ भी नहीं जो आप यात्रा के दौरान न कर पाएं। इसलिए ध्यान रखें कि आपके पास अंतरराष्ट्रीय रोमिंग के साथ एक एक्टिव इंटरनेट प्लान हो ताकि ज़रूरी एप्स चल सकें। साथ ही गूगल मैप्स को ऊी अपडेट कर लें।

8. कम से कम सामान पैक करें

दुनिया में आप चाहे कहीं भी जा रहे हों, हमेशा सिर्फ ज़रूरी सामान पैक करें। अपना सामान कम से कम रखें ताकि आपको इसका बोझा न झेलना पड़े।

9. यात्रा से 6 महीने पहले क्या करें

  • यात्रा से 6 महीने पहले पासपोर्ट को चेक कर लें, अगर इसे रिन्यू कराने की ज़रूरत है, तो कराएं।
  • जो लोग उस जगह यात्रा कर चुके हैं, उनका अनुभव पढ़ें।
  • बजट तय कर लें।
  • विज़ा, यात्रा बीमा, टूर पैकेज, फ्लाइट टिकट, होटल आदि के बारे में पता कर लें।
  • आप वहां क्या-क्या करना चाहते हैं, इस बारे में प्लानिंग कर लें।

10. यात्रा से एक महीना पहले अपने डॉक्यूमेंट्स की जांच कर लें। सब कुछ ए सुरक्षित जगह पर रख लें।

Related Posts