January 19, 2025     Select Language
Editor Choice Hindi KT Popular स्वास्थ्य

महिलाओं को आता अधिक गुस्सा, इन तरीकों से होगा काबू

[kodex_post_like_buttons]

कोलकाता टाइम्स : 

गुस्सा इंसान एक स्वाभाव होता है. ये चाहकर भी किसी से कण्ट्रोल नहीं होता और गुस्से में ना जाने क्या क्या कर जाता है.  खाकर महिलाओं को आने वाला गुस्सा पुरुष को आने वाले गुस्से की तुलना में कई अधिक खतरनाक हो सकता हैं. अक्सर यह भी देखा गया हैं कि महिलाओं को आने वाले गुस्से की अवधि पुरुषों की तुलना में ज्यादा होती हैं. आपने देखा ही  होगा कभी कभी यह गुस्सा आपको या आपके चाहने वालो पर निकल जाता है और उनके लिए मुसीबत बन जाता है.  लेकिन अगर आपको गुस्से को काबू में करना है तो इन टिप्स को अपना लें और शांत रहें.

* जब कभी भी आप को गुस्सा आए. जल्दी से गिनती गिनना शुरू कर दीजिए. आपको शायद यह तरीका बचकाना लगे लेकिन यह अधिकतर मामलों में कारगर सिद्ध होता हैं.

* ओम शब्द का उच्चारण करे. ओम शब्द में बहुत शक्ति होती हैं. लगातार मन से इसका उच्चारण करने से मन शांत बना रहता हैं.

* अपनी गलती स्वीकार करे. कई बार गलती हमारी होने पर हमे समझ नहीं आता कि क्या करे, क्या ना करे जिसके चलते हम बोखला जाते हैं और गुस्से की आग में कूद पड़ते हैं. ऐसे में अपनी गलती स्वीकार कर उस पर अमन करना चाहिए और गुस्से को अपने ऊपर हावी नहीं होने देना चाहिए.

* दुसरो की गलतियों को माफ़ कर दे. अधिकतर मामलो में हमे गुस्सा तब आता हैं जब गलती सामने वाले की हो. ऐसे में उस पर बरसने की बजाए उसकी गलतियों को माफ़ कर उसे समझाना चाहिए.

* गाना गुनगुनाए. मन को शांत करने के लिए गाना गाना और सुनना सब से असरदार तरीको में से एक हैं. जब कभी भी आप को लगे की आपका गुस्सा हद से बाहर जा रहा हैं झट से गाना गुनगुनाना शुरू कर दे.

Related Posts